पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

By SAROJ TIWARY | April 24, 2025 11:12 PM

रामगढ़. झारखंड सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार देर शाम सुभाष चौक के समीप श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने की. मौके पर अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने आतंकवादियों के इस कृत्य की कड़ी निंदा की. उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता उर्फ नंदू बाबू ने कहा कि वर्तमान में हमारा देश विश्व शांति के मार्ग पर चलते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है. इस घटना से देश की शांति को भंग करने का प्रयास किया गया है. सहसचिव मनोज कुमार मंडल ने कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे. सचिव रंजन फौजी ने कहा कि झारखंड सेवा समिति पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करती है. संस्था के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ देश है. धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप सिंह ने किया. संचालन रंजन फौजी ने किया. मौके पर आनंद सिन्हा, दीपक सिन्हा, मनोज चतुर्वेदी, इंदरपाल सिंह सैनी, राजेश प्रसाद, अशोक कुमार महतो, कृष्णा ठाकुर, रूपेश गुप्ता, विकास मंडल, विनोद साहू, अरविंद अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, निशांत गुप्ता, उमेश सिंह, शीतल सिंह, सोनी कुमारी, कीर्ति गौरव, श्याम सुंदर अग्रवाल, मोजन ठाकुर, ममता देवी, पवन साहू, श्रीकांत साहू, हरेंद्र साह, संतोष कुमार, कमल बगड़िया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है