गुरुनानक स्कूल के बच्चों ने घरों में किया योग

गुरुनानक स्कूल के बच्चों ने घरों में किया योग

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 12:25 AM

रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के विद्यार्थियों ने योग दिवस मनाया. स्कूल बंद रहने के कारण छात्रों ने अपने-अपने घरों में ही उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया. सभी कक्षा के छात्रों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तोत्तानासन, भुजंगासन, हलासन जैसे योगासन का अभ्यास किया. विद्यार्थियों ने फिटनेस पोशाक में वीडियो व तस्वीरों के माध्यम से अपनी भागीदारी साझा की. विद्यालय के प्रिंसिपल हरजाप सिंह ने कहा कि मौसम ने भले ही हमें घरों में रहने को मजबूर किया, लेकिन हमारे छात्रों का उत्साह कम नहीं हुआ है. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख सरदार परमदीप सिंह कालरा, मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह जौली, नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, कुलजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, सतींदर सिंह होरा, विक्रमजीत सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह चाना व रमन बेदी ने बच्चों व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है