गैस रिसाव से चार मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

गैस रिसाव से चार मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

By SAROJ TIWARY | June 7, 2025 10:49 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के कांटा घर के डंपिंग यार्ड के समीप गैस रिसाव के कारण चार मवेशियों की मौत हो गयी. इससे आस – पास के क्षेत्र में दहशत है. परियोजना के कामगारों में भय है. बताया जाता है कि डंपिंग यार्ड के समीप कोइहारा गांव के धनेश्वर महतो और सखीचरण महतो के मवेशी चर रहे थे. इसी बीच, गैस रिसाव की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही चार मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी यहां गैस रिसाव से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन गैस बंद करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है. इसके कारण पुनः गैस रिसाव होने से मवेशियों की मौत हो गयी. इससे किसानों को काफी क्षति हुई है. उधर, गैस रिसाव स्थल से कुछ दूरी पर ही कांटा घर है. यहां कई कामगार ड्यूटी करते हैं. यहां हमेशा कोयला लेने के लिए ट्रक पहुंचता है. लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद गैस रिसाव और तेजी से बढ़ जाता है. इससे यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है