दाखिल-खारिज के मामलों को समय पर निष्पादित करें

दाखिल-खारिज के मामलों को समय पर निष्पादित करें

By SAROJ TIWARY | May 23, 2025 11:23 PM

रामगढ़. राजस्व संबंधित कार्यों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अपर समाहर्ता ने आंतरिक संसाधन, उत्पाद, खनन, विद्युत सहित अन्य विभागों से प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप अब तक की उपलब्धियों की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा. अपर समाहर्ता ने जिला व अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों को बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करने काे कहा. बैठक में मैनेजर आईटी वेदांत कुमार ने अंचलवार कार्यों की जानकारी दी. दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला स्तरीय अधिकारी, अंचल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है