सिरका व पतरातू की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

सिरका व पतरातू की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

By SAROJ TIWARY | May 10, 2025 11:39 PM

रामगढ़. सिरका परियोजना के कांटा घर के समीप 12 अप्रैल को एक हाइवा में आग लगा कर फायरिंग कर दहशत फैलाने व पतरातू रेलवे साइडिंग में भी रंगदारी वसूलने व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी थी. दोनों घटना में राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त बातें रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि दोनों कांडों के उदभेदन के लिए एएसपी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. नौ मई की रात एएसपी गौरव गोस्वामी को गुप्त सूचना मिली कि साधु कुटिया के जंगल में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे राहुल दुबे गैंग के अपराधी सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी सह एसडीपीओ की कड़ाई से पूछताछ में सन्नी सिंह ने राहुल दुबे गैंग का सक्रिय सदस्य बताया. उसने रामगढ़ थाना व पतरातू थाना के कांडों में संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने सनी सिंह की निशानदेही पर पतरातू के टेरपा से अनुज कुमार, सनोज कुमार व सांकुल बस्ती के मिशन कुमार उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से दो पिस्तौल, तीन राउंड जिंदा गोली, तीन मैगजीन, पांच मोबाइल व उपयोग में लायी गयी एक बाइक को जब्त किया है. एसपी ने बताया कि एसआइटी में डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडे, पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक शिव कच्छप, विक्रम तिग्गा सहित पतरातू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है