पीएम श्रीकेवि नामकुम की टीम ने चक्रधरपुर को हराया

पीएम श्रीकेवि नामकुम की टीम ने चक्रधरपुर को हराया

By SAROJ TIWARY | April 29, 2025 9:49 PM

रामगढ़. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय फुटबॉल मैच खेला गया. फाइनल मैच अंडर 17 बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर बनाम केंद्रीय विद्यालय नामकुम के बीच हुआ. नामकुम की टीम ने 3-0 से केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को हराया. तीसरे व चौथे स्थान के लिए केंद्रीय विद्यालय मैथन डैम बनाम केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट के बीच खेला गया. इसमें मैथन डैम की टीम ने पेनाल्टी शूट में रामगढ़ को पराजित किया. फाइनल मैच के बाद सोलह विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागी भविष्य में होनेवाले केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय खेलकूद में रांची संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ के प्राचार्य अमर कुमार ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है