प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा सोमवार दोपहर एक बजे रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला-चारु पथ के केझिया घाटी में हुआ है. बस में सवार 77 में से 38 मजदूर घायल हो गये हैं. इनमें से कई मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar | May 26, 2020 2:31 AM

दुलमी : प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा सोमवार दोपहर एक बजे रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला-चारु पथ के केझिया घाटी में हुआ है. बस में सवार 77 में से 38 मजदूर घायल हो गये हैं. इनमें से कई मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी तथा रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया.

बताया जाता है 50 मजदूर तीन लाख रुपये में एक बस (जीजे11टी-1817) बुक कर मुंबई से कोलकाता जा रहे थे. इस बीच रास्ते में कहीं पर प्रशासन ने बस को रोक कर 27 मजदूरों को बस के छत पर बैठा दिया. इस तरह बस पर कुल 77 मजदूर सवार हो गये. जैसे ही बस केझिया घाटी पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस बेकाबू होकर पलट गयी.

घटना में 38 मजदूरों को सिर, पैर और शरीर में चोटें आयी हैं. घायल मजदूर अजीम, बिट्टू, आबेदीन, सनी, मुस्तकीम, नईम सहित कई ने बताया कि इस घाटी में तीखा मोड़ था. चालक यह भांप नहीं पाया, जिस कारण यह हादसा हो गया. मजदूरों ने बताया कि ये लोग मुंबई में मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे. प्रति मजदूर छह-छह हजार रुपये मिला कर बस बुक की और कोलकाता के लिए निकले.

Next Article

Exit mobile version