प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सात को
प्रखंड कार्यालय गोला में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को लेकर बैठक हुई.
गोला. प्रखंड कार्यालय गोला में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को लेकर बैठक हुई. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में सात जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मेले की तैयारी व व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. बताया गया कि स्वास्थ्य मेले में आम जनता के लिये विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के स्टॉल लगाये जायेंगे. इनमें सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन परामर्श, दंत चिकित्सा, पोषण परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीकाकरण, आंख जांच, एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग, डिजिटल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान हेल्थ कार्ड व आयुष पद्धति से संबंधित सेवाएं प्रमुख रूप से शामिल रहेंगी. मेले को सफल बनाने के लिये सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व शिक्षकों को अधिक से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य मेले तक लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमुख गीता देवी, बीडीओ सुधा वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी, उप प्रमुख विजय ओझा, पार्षद जलेश्वर महतो, कमलेश कुमार महतो, श्याम सुंदर महतो, विनय उरांव, अहसन अब्दुल्ला सहित अन्य मौजूद थे. वारंटी को छतरमांडू से किया गया गिरफ्तार रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू निवासी बंटी कुमार ठाकुर को पुलिस ने बोकारो कुटुंब न्यायालय के निर्गत वारंट पर सोमवार को गिरफ्तार किया है. पत्नी से विवाद से जुड़ा मामला कुटुंब न्यायालय बोकारो में लंबित है. न्यायालय के समक्ष निर्धारित तिथि पर लगातार अनुपस्थित रहने के कारण न्यायालय से उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो कुटुंब न्यायालय से निर्गत वारंट पर रामगढ एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बंटी कुमार ठाकुर को उसके छत्तरमांडू स्थित आवास से गिरफ्तार कर बोकारो कुटुंब न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
