बारिश से भैरवी – दामोदर का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन अस्त -व्यस्त

बारिश से भैरवी - दामोदर का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन अस्त -व्यस्त

By SAROJ TIWARY | June 18, 2025 11:21 PM

व्यवसाय प्रभावित, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रजरप्पा. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है. इससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी और दामोदर नद का जलस्तर बढ़ गया है. यहां छिलका पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे गोला की ओर से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक किमी घूम कर बड़ा पुल होकर मंदिर आना पड़ रहा है. बारिश के कारण जलस्तर बढ़ते ही यहां कुछ देर के लिए अफरा – तफरी मच गयी. कई दुकानों में पानी घुस गया. हालांकि, लोगों ने नदी किनारे स्थित मनिहारी दुकान, होटल और फुल -प्रसाद की दुकानों को समेट लिया. उधर, गोला की गोमती नदी, पटासुर नाला, दुलमी के भैरवी जलाशय, कोची नाला का भी जलस्तर बढ़ गया है.

घरों में दुबके रहे लोग, व्यवसाय प्रभावित : बारिश के कारण क्षेत्र का जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. इसके कारण क्षेत्र का व्यवसाय भी प्रभावित रहा. क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के कारण क्षेत्र में कई घंटे तक लगातार बिजली गुल रही. इससे लोगों को काफी परेशानी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है