बैंक प्रबंधक व ज्वेलरी शोरूम प्रबंधक के साथ थाना प्रभारी की हुई बैठक

बैंक प्रबंधक व ज्वेलरी शोरूम प्रबंधक के साथ थाना प्रभारी की हुई बैठक

By SAROJ TIWARY | May 14, 2025 11:45 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना परिसर में बैंकों के शाखा प्रबंधक, ज्वेलरी शोरूम प्रबंधक व डाक विभाग के कर्मचारी के साथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी ने बैंक प्रबंधक सहित अन्य लोगों से अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर उनके सुझाव मांगे. थाना प्रभारी ने बैंक के अधिकारियों व आभूषण व्यवसायियों से अनजान व संदिग्ध ग्राहकों के आने पर सतर्क रहने का सुझाव दिया. सभी आभूषण व्यवसायी और बैंक प्रबंधन से उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे परिसर व परिसर के बाहर लगाने काे कहा गया. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल से ट्रिपल लोड, हेलमेट पहने यदि ग्राहक आते हैं, तो उनसे विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. रामगढ़ थाना प्रभारी की इस पहल से आभूषण व्यवसायी व बैंक प्रबंधक काफी उत्साहित नजर आये. सभी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सहयोग करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है