खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन रोकने का निर्देश

खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन रोकने का निर्देश

By SAROJ TIWARY | June 19, 2025 10:04 PM

रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को अवैध खनन के विरुद्ध किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. खनन पदाधिकारी ने चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह क्षेत्र में स्थित अवैध मुहानों में लगी आग के बारे में बताया. उपायुक्त ने सीसीएल महाप्रबंधक, चितरपुर के सीओ सहित अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने पिछले कुछ समय से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किये गये कार्यों की सराहना की. इसे प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों व एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ अवैध मुहानों से खनन कार्य को पूरी तरह बंद करने काे कहा. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ एवं सभी थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है