गोला में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Jharkhand crime news, Ramgarh news : रामगढ़ जिला अतर्गत गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव की एक इंटर की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इस संदर्भ में पीड़िता ने गोला थाना में गांव के ही युवकों पर मामला दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि 3 अन्य युवकों से पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 6:44 PM

Jharkhand crime news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अतर्गत गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव की एक इंटर की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इस संदर्भ में पीड़िता ने गोला थाना में गांव के ही युवकों पर मामला दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि 3 अन्य युवकों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गोला गयी थी. आरोप है कि इस बीच गांव के अंकित कुमार महथा ने अपने 3 साथियों की मदद से छात्रा को अपनी बाइक में बिठा कर उसे पूरबडीह गांव के जंगल में ले गया. जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इस दौरान छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर समीप गांव के लोग पहुंच गये. इसके बाद सभी युवक वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया.

Also Read: पाकुड़ बस स्टैंड के रेस्ट रूम में महिला से दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रभारी थाना इंचार्ज सस्पेंड

इस संबंध में पीड़िता की शिकायत के बाद गोला पुलिस हरकत में आयी और जल्द कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को थाने ले आयी. इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, वहीं 3 सहयोगी युवकों से पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में थाना प्रभारी बीएन ओझा ने बताया कि छात्रा ने एक युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगायी है. साथ ही 3 अन्य युवकों पर इसमें सहयोग करने का भी आरोप है. उधर, छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version