हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी आजसू पार्टी

हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी आजसू पार्टी

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 11:34 PM

रामगढ़. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची रवाना हुए. मनोज कुमार महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम आजसू पार्टी के संघर्ष, बलिदान व झारखंड के नवनिर्माण को समर्पित है. झारखंड राज्य का गठन आजसू के संघर्षों के कारण संभव हुआ. जिस उद्देश्य से यह राज्य बना है, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है. आजसू पार्टी झारखंडवासियों को हक दिलाने के लिए नये सिरे से आंदोलन करेगी. रांची रवाना होने वालों में भुनेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, संजय करमाली, माधव करमाली, नरेश महतो, पुरुषोत्तम कुमार, अनिल पटेल, मुकेश कुमार, महेंद्र कुमार, संजय महतो, अरुण महतो, निरंजन कुमार, दिलीप कुमार, दयानंद कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है