गिद्दी सी में भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन, जन मुद्दों पर आंदोलन का निर्णय
गिद्दी सी में भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन, जन मुद्दों पर आंदोलन का निर्णय
प्रतिनिधि, गिद्दी भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को गिद्दी सी में हुआ. इसकी अध्यक्षता दशमी देवी, कुलेश्वर भुइयां, मथुरा महतो, एहसान अंसारी ने की. भाकपा नेता लखनलाल महतो ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद साथियों को याद किया गया. सम्मेलन में भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. देश संकट से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में विश्व युद्ध की स्थिति बनी हुई है. भाकपा फिलिस्तीन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोयला व बालू की लूट चरम पर है. कोयला क्षेत्रों में अफसरशाही का बोलबाला है. अरगड्डा क्षेत्र में लोकल सेल पर संकट मंडरा रहा है. लोकल सेल माफिया मजदूरों की कमाई खा रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से पे लोडर व्यवस्था बंद कर मैनुअल लोडिंग चालू कराने की मांग की. सम्मेलन में डॉ अनवर हुसैन, जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. सम्मेलन में नेमन यादव प्रखंड सचिव, सह सचिव मथुरा महतो व एहसान अंसारी बनाये गये. सम्मेलन में जनता के सवालों को लेकर जनआंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि मजदूरों के शोषण के खिलाफ भाकपा आंदोलन करेगी. सम्मेलन में विजय कुमार, रोजिद अंसारी, गणेश, दिनेश, किशोर महतो, विजय महतो, कारीनाथ महतो, भुवनेश्वर महतो, जगरनाथ तुरी, गणेश भुइयां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
