जुलूस रोकने पर सड़क जाम

थाना प्रभारी संजय कुमार ने युवकों को थाना बुलाया तथा दोनों समुदाय के बीच वार्ता करने की बात कह कर जाम हटाया गोला : हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी आगमन को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के बैनर तले गोला में मंगला जुलूस निकाला गया.इस दौरान जुलूस चाड़ी गांव में पहुंचने पर एक समुदाय के लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:05 AM
थाना प्रभारी संजय कुमार ने युवकों को थाना बुलाया तथा दोनों समुदाय के बीच वार्ता करने की बात कह कर जाम हटाया
गोला : हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी आगमन को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के बैनर तले गोला में मंगला जुलूस निकाला गया.इस दौरान जुलूस चाड़ी गांव में पहुंचने पर एक समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोक दिया. इसके इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार सदलबल पहुंच कर युवकों को थाना बुलाया़ दोनों समुदाय के बीच वार्ता करने की बात कह कर जाम को हटाया गया. बताया जाता है कि जुलूस गोला से निकाला गया था.
जुलूस डभातू, बीसा, बेटुलकला, चोकाद, सोसोकला से तिरला गांव होते हुए चाड़ी पहुंचा. जहां एक समुदाय बाहुल क्षेत्र होने के कारण जुलूस को आगे जाने से रोक दिया. इससे बजरंग दल एवं गांव वालों के बीच तिखी नोंक-झोंक हुई और यहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार तथा एएसआइ रामप्रसाद मुंडा पुलिस बल थाना प्रभारी संजय कुमार ने युवकों को थाना बुलाया़ तथा दोनों समुदाय के बीच वार्ता करने की बात कह कर जाम हटायाके साथ गांव पहुंच कर जुलूस को वापस लौटा दिया.
इससे आक्रोशित बजरंग दल के युवाओं ने गोला के डीवीसी चौक को जाम कर दिया. इनका कहना था कि हमलोग शांतिपूर्वक जुलूस घूमा रहे थे. लेकिन जानबूझ कर जुलूस को रोका गया. उधर समाचार भेजे जाने तक थाना में दोनों पक्षों के बीच वार्ता की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version