यशोदा देवी के समर्थन का नर्णिय

यशोदा देवी के समर्थन का निर्णय फोटो फाइल संख्या 3 कुजू जे: बैठक में उपिस्थत कुजू.कुंदरियाबांध कुजू के महिलाओं की बैठक केजीटी सैनिक स्कूल के समीप हुई. इसकी अध्यक्षता मंजू देवी ने की. बैठक में कुजू पश्चिमी पंचायत से पंसस उम्मीदवार यशोदा देवी पति विशाल कुमार साहू को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:10 PM

यशोदा देवी के समर्थन का निर्णय फोटो फाइल संख्या 3 कुजू जे: बैठक में उपिस्थत कुजू.कुंदरियाबांध कुजू के महिलाओं की बैठक केजीटी सैनिक स्कूल के समीप हुई. इसकी अध्यक्षता मंजू देवी ने की. बैठक में कुजू पश्चिमी पंचायत से पंसस उम्मीदवार यशोदा देवी पति विशाल कुमार साहू को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में उमा देवी, अनिता देवी, सावित्री देवी, सरोज देवी, उषा देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, जैनब निशा, शीतल देवी, पुनम देवी, उषा देवी, दुलारी देवी, प्रमीला देवी, आर देवी, चमेली देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, मीना पोदार, किरण, संयुक्ता देवी, रीता आदि शामिल थी.