21 बीएचयू 19-बैठक में उपस्थित ग्रामीण.उरीमारी. पोटंगा शिव मंदिर में मनोज मुंडा की अध्यक्षता में न्यू बिरसा सेल समिति की बैठक हुई. संचालन गणेश गंझू ने किया. बैठक में न्यू बिरसा रोड सेल के लिए 24 जून से मजदूरों का दंगल बनाने का काम शुरू करने का निर्णय हुआ. इसमें पोटंगा पंचायत समेत गरसुल्ला, उरीमारी पंचायत के मजदूरों को भी जोड़ा जायेगा. बैठक में जूरा सोरेन, मंगरा गंझू, सुदीप राम, अनुज मुंडा, रमेश मुंडा, पांडू पाहन, तुलसी करमाली, परमवीर सिंह, अजय गंझू, जगेश्वर मुंडा, सुरेंद्र करमाली, मनेष उरांव, शिवनाथ मुंडा, रेणु देवी, लक्ष्मी कुमारी, अनिता देवी, संगीता देवी, अजय गंझू समेत कई लोग उपस्थित थे.
24 से दंगल बनाने का कार्य शुरू करने का निर्णय
21 बीएचयू 19-बैठक में उपस्थित ग्रामीण.उरीमारी. पोटंगा शिव मंदिर में मनोज मुंडा की अध्यक्षता में न्यू बिरसा सेल समिति की बैठक हुई. संचालन गणेश गंझू ने किया. बैठक में न्यू बिरसा रोड सेल के लिए 24 जून से मजदूरों का दंगल बनाने का काम शुरू करने का निर्णय हुआ. इसमें पोटंगा पंचायत समेत गरसुल्ला, उरीमारी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है