डीएवी उरीमारी में योग प्रशिक्षण का आयोजन

21बीएचयू-15-योग करते छात्र.उरीमारी. डीएवी उरीमारी में रविवार को योग शिविर लगाया गया. खेल एवं योग प्रशिक्षक भारतेंदु ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए इसके लाभ बताये. कहा कि योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों को स्वस्थ बनाता है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

21बीएचयू-15-योग करते छात्र.उरीमारी. डीएवी उरीमारी में रविवार को योग शिविर लगाया गया. खेल एवं योग प्रशिक्षक भारतेंदु ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए इसके लाभ बताये. कहा कि योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों को स्वस्थ बनाता है.