धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा

50 बतख व बकरे की बलि दी गयी18बीएचयू-4-कुरसे में हुई पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर.भदानीनगर सहित आसपास क्षेत्रों में मनसा पूजा भक्ति भाव के साथ मनायी गयी. कुरसे गांव में प्रतिमा स्थापित कर मां मनसा की पूजा की गयी. मौके पर भगत पूरन बेदिया व भक्ताइन बालको की देखरेख में 50 बतख व बकरे की बलि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

50 बतख व बकरे की बलि दी गयी18बीएचयू-4-कुरसे में हुई पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर.भदानीनगर सहित आसपास क्षेत्रों में मनसा पूजा भक्ति भाव के साथ मनायी गयी. कुरसे गांव में प्रतिमा स्थापित कर मां मनसा की पूजा की गयी. मौके पर भगत पूरन बेदिया व भक्ताइन बालको की देखरेख में 50 बतख व बकरे की बलि दी गयी. पूजा को सफल बनाने में मुखिया रामदास बेदिया, वीरेंद्र यादव, गणेश तुरी, राजेश, अर्जुन बेदिया, मुकेश साहू, जगत बेदिया, नकुल सिंह, संतोष यादव आदि का योगदान रहा. दूसरी ओर, चोरधरा रंका बस्ती में मां मनसा की पूजा धूमधाम से हुई. मौके पर राजेंद्र साव, सुंदरी देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे. इधर, हुरूमगढ़ा में मनसा पूजा धूमधाम से मनाया गया. मौके पर जुगल नायक, नारायण, सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version