पानी नहीं मिलने को लेकर जीएम को आवेदन

कुजू़ : सीसीएल कुजू क्षेत्र के करमा परियोजना में ड्राइवर के पद पर कार्यरत आरा 96 नंबर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र करमाली ने सीसीएल महाप्रबंधक को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उनके क्वार्टर संख्या एटी/84 में सप्लाई का पानी 15-20 दिनों में एक दिन दिया जाता है. जब इसकी शिकायत आरा परियोजना के पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2020 2:00 AM

कुजू़ : सीसीएल कुजू क्षेत्र के करमा परियोजना में ड्राइवर के पद पर कार्यरत आरा 96 नंबर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र करमाली ने सीसीएल महाप्रबंधक को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उनके क्वार्टर संख्या एटी/84 में सप्लाई का पानी 15-20 दिनों में एक दिन दिया जाता है.

जब इसकी शिकायत आरा परियोजना के पदाधिकारी से की गयी तो उनके द्वारा कहा जाता है कि जहां कार्यरत हो वहीं से क्वार्टर और पानी की व्यवस्था कर लो. जिसके कारण हम सभी परिवार को कठिनाई एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने महाप्रबंधक से उक्त मामले पर पहल करते हुए समाधान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version