तीन लाख 86 हजार 229 मतदाता देंगे वोट

मांडू : मांडू विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव में इस बार 3 लाख 86 हजार 229 मतदाता मतदान करेंगे. मांडू प्रखंड में 239 मतदान केंद्रों में 1 लाख 72 हजार 155 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 80292 महिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 12:49 AM

मांडू : मांडू विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव में इस बार 3 लाख 86 हजार 229 मतदाता मतदान करेंगे. मांडू प्रखंड में 239 मतदान केंद्रों में 1 लाख 72 हजार 155 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 80292 महिला मतदाता व पुरुष मतदाता 91863 हैं. प्रखंड के सभी बूथों में 1 हजार 76 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. इसमें 956 मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र में चुनाव संपन्न कराना है. 120 मतदानकर्मी को सुरक्षित रखा गया है.

तीन श्रेणी में बंटा है मतदान केंद्र : मांडू प्रखंड के 239 मतदान केंद्रों में 44 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 177 संवेदनशील मतदान केंद्र और सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 18 है. प्रखंड के 239 मतदान केंद्र 113 भवनों में स्थित है. प्रखंड प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए 10 कलस्टर और 36 सेक्टर बनाये गये हैं.
दो मॉडल व एक महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं : प्रखंड में दो मॉडल मतदान केंद्र व एक महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मतदान केंद्र संख्या 200 व 201 उमवि हेसागढ़ को मॉडल बूथ बनाया गया है. उक्त मतदान केंद्र में वोटरों के लिए विशेष सुविधा है. केंद्र में मतदाताओं के लिए कॉरपेट, बच्चों के लिए खिलौना, कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय मांडू को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें मतदाताओं को वोट देने के लिए महिला मतदान कर्मी सहयोग करेंगी.
चुनाव संपन्न कराने के लिए बनाये गये हैं दस कलस्टर : चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड में दस कलस्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टरों में कलस्टर प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें पब्लिक हाई स्कूल कुजू में पंचायत सचिव संतोष कुमार साहू, अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी में पंचायत सचिव अर्जुन महली, उमवि बरमसिया में पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार सिन्हा, जयहिंद विद्या निकेतन सोनडीहा में पंचायत सचिव नेमचंद करमाली, डीएवी आरा में पंचायत सचिव भुनेश्वर महतो, हॉली क्रास विद्यालय वेस्ट बोकारो घाटो में पंचायत सचिव वासुदेव महतो व जनसेवक अरविंद कुमार महतो, शिशु निकेतन हाई स्कूल घाटो में पंचायत सचिव ठाकुर गोप, प्रखंड परिसर मांडू व राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मांडू में कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तापिन में पंचायत सचिव प्रभुनाथ महतो और उच्च विद्यालय आंगो में पंचायत सचिव झमनलाल महतो को कलस्टर में प्रतिनियुक्त किया है.
प्रखंड में बना नियंत्रण कक्ष, लेंगे पल- पल की जानकारी : सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने प्रखंड में चुनाव नियंत्रण कक्ष बनाया है. नियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों का मोबाइल नंबर जारी किया है. नियंत्रण कक्ष में नियुक्त पदाधिकारी व कर्मी प्रखंड में बने कलस्टर, मतदान केंद्र और अन्य जानकारी लेते हुए समस्याओं का निदान करेंगे.
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी राम निवासन का मोबाइल नंबर 9430144030, राकेश कुमार का मोबाइल नंबर 8709727672, सुधांशु कुमार का मोबाइल नंबर 9304136060, अभिषेक कुमार का मोबाइल नंबर 8709459686, शेखर कुमार का मोबाइल नंबर 9905415386, मनोज कुमार का मोबाइल नंबर 9835234845, निरंजन कुमार का मोबाइल नंबर 9430320007, शंकर कुमार का मोबाइल नंबर 8271029702, सरफराज खान का मोबाइल नंबर 7462015990, विकास रंजन सिन्हा का मोबाइल नंबर 7004935168, सुभाष कुमार का मोबाइल नंबर 8789766745, मुकुल कुमार गुप्ता का मोबाइल नंबर 7004935168, रंजन कुमार दास का मोबाइल नंबर 7488490321 व आलोक कुमार सिन्हा का मोबाइल नंबर 8757607902 है.

Next Article

Exit mobile version