संजय के फर्द बयान पर हुई प्राथमिकी

बरकाकाना :स्टेशन कॉलोनी बरकाकाना में शनिवार की शाम हुई गोलीबारी में मारे गये तीन लोगों के मामले में राजकीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोलीबारी में रेलकर्मी अशोक राम, उसकी पत्नी लीला देवी व गर्भवती पुत्री वर्षा देवी उर्फ मीना देवी की मौत हो गयी थी. साथ ही अशोक राम का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2019 2:16 AM

बरकाकाना :स्टेशन कॉलोनी बरकाकाना में शनिवार की शाम हुई गोलीबारी में मारे गये तीन लोगों के मामले में राजकीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोलीबारी में रेलकर्मी अशोक राम, उसकी पत्नी लीला देवी व गर्भवती पुत्री वर्षा देवी उर्फ मीना देवी की मौत हो गयी थी. साथ ही अशोक राम का पुत्र संजय राम उर्फ चिंटू व पुत्री सुमन देवी गोलीबारी में घायल हो गये थे. इस संबंध में घायल संजय राम ने राजकीय रेल पुलिस के इंस्पेक्टर के समक्ष बयान दिया है. संजय राम के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अपने बयान में संजय ने बताया कि शनिवार रात लगभग आठ बजे अपने क्वार्टर में थे. घर में उसके अलावा उसकी मां लीला देवी, पिता अशोक राम, बड़ी बहन वर्षा देवी उर्फ मीना, सुमन देवी और सबसे छोटी बहन प्रियंका कुमारी मौजूद थे. मैं अपने क्वार्टर के दूसरे कमरे में था उसी दौरान आरपीएफ के सिपाही पवन सिंह मेरे घर आये.
जो पूर्व से ही मेरे घर से दूध लेते थे. उसे देखने पर मुझे लगा कि वह रोज की तरह दूध लेने आया हैं. तभी एकाएक कमरे से गोली चलने की आवाज आने लगी. मैं दौड़ कर उस कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि मेरी मां लीला देवी व बड़ी बहन वर्षा देवी उर्फ मीना जमीन पर गिरे पड़े हैं. जब तक मैं कुछ समझ पाता पवन कुमार सिंह द्वारा मेरी बहन सुमन देवी के ऊपर भी गोली चला दी गयी.
गोली लगने के बाद वह भी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. उसके बाद पवन सिंह ने पिता अशोक राम पर भी गोली चला दी. गोली के लगते ही पिताजी जमीन पर गिर गये. इस बीच मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों व भगना-भगनी को लेकर उस कमरे से दूसरे कमरे की ओर भागने लगा. इस दौरान पीछे से पवन कुमार सिंह ने मुझ पर भी गोली चला दी. जो मेरे जांघ में लगी. घटना के बाद पवन कुमार सिंह पिस्टल लहराते हुए रोड की तरफ भाग गया. पवन सिंह ने मेरी मां के सीने में, बड़ी बहन वर्षा देवी के सिर में, छोटी बहन सुमन देवी के बांये बांह एवं पेट में तथा पिता अशोक राम के सीने में गोली मारी. घटना के बाद आस-पास के लोगों के द्वारा रेलवे अस्पताल ले जाया गया.
जहां चिकित्सक द्वारा मेरी मां को मृत घोषित किया गया. बाकी सभी को जख्मी हालत में रांची रोड स्थित दि होप अस्पताल ले जाया गया. संजय ने बयान दिया कि सिपाही पवन कुमार सिंह द्वारा किस कारण से घर में घुस कर अंधाधुंध गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है. उसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं है. राजकीय रेल थाना द्वारा घायल के फर्द बयान पर कांड संख्या 18/19 धारा 302, 307, भादवि 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रेल एसपी धनबाद दीपक सिन्हा द्वारा गठित एसआइटी टीम द्वारा आरोपी आरपीएफ जवान के धड़-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version