रामनवमी प्रतियोगिता में विद्यार्थी क्लब विजयी

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत चितरपुर : चितरपुर में रामनवमी समिति के बैनर तले दो दिनों तक विभिन्न अखाड़ों में शस्त्र परिचालन का आयोजन किया गया था. सोमवार रात्रि में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा, समाजसेवी जगदीश महतो शामिल थे. इस दौरान प्रथम स्थान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2019 12:51 AM

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

चितरपुर : चितरपुर में रामनवमी समिति के बैनर तले दो दिनों तक विभिन्न अखाड़ों में शस्त्र परिचालन का आयोजन किया गया था. सोमवार रात्रि में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा, समाजसेवी जगदीश महतो शामिल थे.
इस दौरान प्रथम स्थान विद्यार्थी क्लब, द्वितीय स्थान मां क्लब व तृतीय स्थान श्रद्धानंद क्लब को मिला. अतिथियों ने विजेता क्लबों को शील्ड व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान इस क्षेत्र के युवकों ने उत्साह पूर्वक अपने जौहर दिखाये. कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. अतिथियों ने कहा कि आगामी वर्षों में रामनवमी त्योहार और भव्य तरीके से मनाया जायेगा.
शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व संपन्न होने पर पार्षद ने क्षेत्र के लोगों व विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों को बधाई दी. मौके पर किरण दांगी, नागेश्वर दांगी, अनिल महतो, रंजन शर्मा, ज्ञानचंद्र पोद्दार, सूरज कुमार, गौतम कुमार, ललन लहेरी, लखन कुमार, सुजल शर्मा, प्रियांशु तिवारी, राकेश कुमार, अमन पांडेय, रोनित पोद्दार, गौरव, अजय, बच्चन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version