खपरैल घर में लगी आग, छह मवेशी समेत घर के सामान जले, गृहस्वामी को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान

विष्णुगढ़ : प्रखंड के बेड़ा हरियारा गांव निवासी गुडर साव के खपरैल घर में रविवार की रात आग लग गयी. घटना में छह मवेशी की मौत व घर में रखे सारे समान जल गये. घटना के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. अगलगी में गृहस्वामी को लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 1:18 AM
विष्णुगढ़ : प्रखंड के बेड़ा हरियारा गांव निवासी गुडर साव के खपरैल घर में रविवार की रात आग लग गयी. घटना में छह मवेशी की मौत व घर में रखे सारे समान जल गये. घटना के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. अगलगी में गृहस्वामी को लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है. इस घर में तीन कमरे है. बीच के कमरे में मवेशी रहते थे.
दो कमरे में गुडर साव का दो लड़के छोटू साव व पोखन साव अपने परिवार के साथ रहते थे. लगभग एक बजे रात जब नींद खुली, तो लोगों ने देखा घर जल रहा है. सभी परिवार के लोग बाहर निकले और हल्ला करने लगे. लोग जुटे, तब तक आग घर में पूरी तरह फैल गयी. जब तक आग पर काबू पाया गया, घर का सारा सामान जल चुका है.
जले हुए मवेशी में पांच बकरी व एक बछड़ा शामिल है. इसके अलावा घर में रखे चावल, साइकिल, जमीन के कागजात, बैंक का खाता, राशन कार्ड, कपड़ा, कुछ नकद रुपये समेत अन्य सामान शामिल है. घटना की सूचना पाकर बेड़ा हरियारा पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया. कहा कि गुडर साव गरीब व्यक्ति है. इसे हरसंभव मदद मिलनी चाहिए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी.

Next Article

Exit mobile version