लाभुकों को एक सप्ताह में सिलिंडर उपलब्ध करायें

रामगढ़. जिला आपूर्ति विभाग की बैठक समाहरणालय के आपूर्ति विभाग के कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने क्षेत्रों में एक से पांच तक डीलरों की बैठक कर राशन उठाव व वितरण की समीक्षा करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 8:56 AM
रामगढ़. जिला आपूर्ति विभाग की बैठक समाहरणालय के आपूर्ति विभाग के कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने क्षेत्रों में एक से पांच तक डीलरों की बैठक कर राशन उठाव व वितरण की समीक्षा करने को कहा. 90 प्रतिशत से कम अनाज वितरण करने वाले डीलरों की समीक्षा करने को कहा. आधार के लिंक नहीं होने के स्थिति में एक अपवाद पुस्तिका खोल कर पंचायत सेवक व मुखिया की उपस्थिति में लाभुकों को अनाज देना है.
उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए डीएसओ ने सभी गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देश दिया कि अभी तक लगभग छह हजार वैसे लाभुक हैं जिनका पंजीकरण इस योजना के तहत कियागया है.

Next Article

Exit mobile version