पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ करेंगे आंदोलन
विधायक प्रतिनिधि की थाना में पिटाई पर विधायक डॉ मेहता ने नाराजगी जतायी
विधायक प्रतिनिधि की थाना में पिटाई पर विधायक डॉ मेहता ने नाराजगी जतायी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि को थाने में पिटाई कर हाथ तोड़ा गया. यह गंभीर मामला है. उन्होंने तत्काल पलामू एसपी, डीएसपी, आइजी व डीजीपी को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी.उन्होंने कहा का प्रारंभिक कार्रवाई में देरी हुई और संबंधित जमादार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की पिटाई नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के चरित्र को दर्शाता है. जब कानून व्यवस्था के रक्षक ही कानून तोड़ने लगें, तो लोकतंत्र खतरे में आ जाता है. विधायक डॉ मेहता शुक्रवार को मौर्य फार्म हाउस आवास पर पत्रकारों से बातचीत में जानकरी दी. उन्होंने पलामू जिले में बढ़ते पुलिसिया रवैये और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जब विधायक प्रतिनिधि, अधिवक्ता और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष को थाने में ही पीटकर हाथ तोड़ दिया जा सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा. उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम के लेस्लीगंज के ढेला चौक के पास कठौंधा गांव के धीरज यादव व ढेला गांव केशिवम कुमार के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्ष थाने पहुंचे. इसी दौरान धीरज यादव द्वारा परिचित लाला प्रसाद यादव (विधायक प्रतिनिधि) को भी बुलाया गया. लाला प्रसाद यादव जब बातचीत कर रहे थे, तभी थाना में तैनात जमादार जितेंद्र कुमार नशे की हालत में थे और गंजी-हाफ पैंट पहने हुए थे. उन्होंने सभी को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. लाला प्रसाद यादव ने उन्हें अशोभनीय भाषा का प्रयोग न करने की सलाह दी, तो जमादार जितेंद्र कुमार मारपीट पर उतारू हो गये. जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया. घटना के बाद थाना प्रभारी ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां उनके हाथ में बंडेज बांधा गया. विधायक ने दोषी जमादार को बर्खास्त करने व थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है.पलामू एसपी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी जमादार जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच एसडीपीओ मनोज झा को सौंपी गयी है. मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव,चेंबर के छोटे लाल सोनी, गोपाल प्रसाद, वशिष्ट सिंह, रामभजन सिंह, राजगोविंद सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
