दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता में छात्राअों ने दिखायी प्रतिभा

दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता में छात्राअों ने दिखायी प्रतिभा

By Akarsh Aniket | October 18, 2025 9:13 PM

हरिहरगंज. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दीपावली के अवसर पर दीपसज्जा व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की सृजनात्मक क्षमता निखरती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है. प्रतियोगिता में सुनिधि कुमारी ने प्रथम, रागिनी कुमारी ने द्वितीय और गुड़िया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय सिंह, मंटू गुप्ता, मोहन ठाकुर, अंकित कुमार, नीलिमा मेहता समेत अन्य शिक्षकों के सहयोग से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है