पलामू में छह लाख जानवरों को दिया जायेगा एफएमडी व एलएसडी का टीका

पलामू जिले में जानवरों को फुट-माउथ डिजिज एफएमडी व लंपी स्किन डिजीज एलएसडी का टीका देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 19, 2025 9:52 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिले में जानवरों को फुट-माउथ डिजिज एफएमडी व लंपी स्किन डिजीज एलएसडी का टीका देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पशुपालन विभाग को इसके लिए छह लाख टीका उपलब्ध कराया गया है. 19 मई से लेकर 16 जुलाई तक दिया जायेगा. टीका लगाने के दौरान ध्यान रखना है कि पशु बीमार या गर्भवती है, उसे एफएमडी का टीका नहीं लगाया जायेगा. टीका फर्स्ट राउंड का पांचवां फेज चल रहा है. टीका देने वाले को विभाग के द्वारा बताया गया है कि टीका देने के बाद भारत पशुधन एप पर अपलोड करना है, क्योंकि उसी के अनुसार टीका लगाने वाले को सरकार के द्वारा मानदेय देने का प्रावधान है. एक पशु को टीका देने पर सरकार के द्वारा पांच रुपये दिया जायेगा. दवा के लिए कोल्ड चैन को मेंटेन करना जरूरी है. इस दवा को दो से आठ डिग्री टेंपरेचर में रखने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि इसके साथ ही लंपी के लिए भी टीकाकरण किया जा रहा है. बताया कि 2019 के अनुसार जिले में 11 लाख गाय व भैंस है. प्रथम फेज में छह लाख गाय व भैंस के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर भी बैठक किया जा रहा है, ताकि टीकाकरण को सही से लागू किया जा सके. उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने जानवरों को एफएमडी व एलएसडी लंपी स्किन डिजीज का टीका जरूर दिलवायें. उन्होंने टीका देने वाले को सख्त हिदायत दी है कि टीका का कोल्ड चैन मेंटेन करें, नहीं तो दवा खराब हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है