समीरा एस ने लिया पलामू डीसी का पदभार

मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में पदभार ग्रहण समारोह हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 27, 2025 9:21 PM

मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में पदभार ग्रहण समारोह हुआ. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच की अधिकारी समीरा एस ने पलामू के 105वें जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. जिले के निवर्तमान डीसी शशि रंजन ने उन्हें प्रभार सौंपा और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थापित डीसी समीरा एस प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुखातिब हुईं. उन्होंने पलामू के विकास और समस्याओं का समाधान करने में सभी से सहयोग की अपेक्षा जतायी. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही पलामू का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने सामूहिक प्रयास से विकास के कार्यों को गति देने की बात कही. निवर्तमान डीसी शशि रंजन ने कहा कि अपने कार्यकाल में उनके द्वारा पलामू में टीम भावना के साथ कार्य करने की कोशिश की. पलामू के विकास कार्यों में आमजनों के साथ- साथ पदाधिकारी एवं कर्मचारी का काफी सहयोग मिला. उन्होंने सभी से जिले के चहुंमुखी विकास में वर्तमान डीसी को भी सहयोग करने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि पलामू में पदस्थापन के दौरान प्रोफेशनल परिपक्वता आयी और पलामू में अपनापन का एहसास हुआ. पदभार ग्रहण करने के बाद डीसी समीरा एस का जिले के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है