सूर्य देव के प्राणप्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
सूर्य देव के प्राणप्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
विश्रामपुर. प्रखंड के पंजरी खुर्द स्थित गिरनाली बाबा धाम परिसर में नव-स्थापित सूर्य देव की प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. अनुष्ठान के पहले दिन गिरनाली बाबा धाम परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी थी.इसके बाद तीन दिनों तक विशेष धर्मिक अनुष्ठान चला, जो आज हवन के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान यूपी कानपुर से आये तीन प्रकांड ब्राह्मण विद्वान डॉ अमलेश कुमार तिवारी,आचार्य मनीष कुमार मिश्रा व आचार्य अनूप कुमार मिश्रा ने सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया.मुख्य यजमान के रूप में ट्रस्ट के संरक्षक ज्योति पाठक व विभा पाठक ने स-परिवार पूजा-अर्चना किया. कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह भी शामिल हुए. पूर्णहुति के दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया.जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
