छतरपुर. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आशीष गंगवार बुधवार को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी में बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड सरकार के पत्र के आलोक में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक निर्धारित की गयी है. जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के साथ बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है