पंचायत सचिवों के महासम्मेलन में बोले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर
सरकार पंचायत स्तर पर संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध
सरकार पंचायत स्तर पर संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मेदिनीनगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति टाउन हॉल में पलामू जिला पंचायत सचिव संघ का महासम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर थे. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने की तथा संचालन संरक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने किया. मंत्री श्री किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सरकार पंचायत स्तर की संगठनात्मक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. यह कार्य दो दशक पहले ही हो जाना चाहिए था, जिसे अब प्रभावी ढंग से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. चाहे वह जनगणना, जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य हो या निर्वाचन एवं विकास योजनाओं का संचालन. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की नीतियों से पंचायत सचिवों को नुकसान हुआ, क्योंकि एक ही विभाग में दो तरह की नीति लागू थी. वर्तमान सरकार इस असमानता को दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है. मंत्री ने पंचायत सचिवों को आश्वस्त किया कि ग्रेड-24 का वेतनमान देने और प्रखंड व जिला पंचायत पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा, पंचायत सचिव अपनी जवाबदेही ईमानदारी से निभाएं, सरकार उनके साथ खड़ी है. संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिवों की मेहनत और निष्ठा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ग्रेड-24 वेतनमान और पदोन्नति की मांग अब जरूरी है, ताकि उन्हें भी उचित सम्मान मिल सके. डीपीआरओ विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में पंचायत सचिवों के सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किये गये हैं. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बड़ाइक, मुख्य संरक्षक शिवकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मांझी, गढ़वा जिलाध्यक्ष संतोष यादव, लातेहार जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह सहित अनेक पंचायत सचिव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
