पिकअप वैन चोरी मामले का 24 घंटे में उदभेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार

पाटन पुलिस ने 24 घंटे में पिकअप वैन चोरी मामले का उद्भेदन किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 1, 2025 9:16 PM
an image

पाटन. पाटन पुलिस ने 24 घंटे में पिकअप वैन चोरी मामले का उद्भेदन किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चुरायी गयी पिकअप वैन व चोरी में प्रयुक्त एक कार, एक पिकअप वैन व एक स्मार्ट फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी लेस्लीगंज के चक वर्तमान में रांची पंडरा पंचशील नगर रोड नंबर एक के मुकेश प्रसाद उर्फ मुकेश जायसवाल, छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर शिवमंदिर भट्ठी मोड़ के रंजीत प्रसाद व रांची चान्हो थाना क्षेत्र के रामदगा के विजय मुंडा के नाम शामिल हैं. बताया गया कि 26 मई की रात्रि में पाटन थाना क्षेत्र के केल्हार से एक पिकअप ( जेएच 03एन 9977) की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध भुक्तभोगी राजेंद्र सिंह द्वारा 29 मई को पाटन थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके आलोक पाटन थाना में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो पता चला कि पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल लिया गया है. जिसका अपराधियों ने फोन पे सन्भुगतान किया है. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पुलिस सिमडेगा के कोलेबिरा पहुंची. जहां से तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर कोलेबिरा पहाड़ से चोरी की पिकअप वैन, चोरी में प्रयुक्त कार व एक पिकअप बरामद किया गया. छापेमारी दल में पुअनि आनंद राम, सअनि मिथुन कुमार रवि व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version