राष्ट्रीय स्तर पर हो नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय का नाम : रामलखन सिंह

रामलखन सिंह नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय (Neelambar - Pitambar University) के नये कुलपति (Vice chancellor) बने हैं. किसी भी यूनिवर्सिटी की शोभा भवन से नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रगति और उनकी शैक्षणिक दक्षता से होती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2020 8:51 PM

मेदिनीनगर (पलामू) : रामलखन सिंह मेदिनीनगर के नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय (Neelambar – Pitambar University) के नये कुलपति (Vice chancellor) होंगे. कुलपति के रूप उनके नाम की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुलपति श्री सिंह का यह स्पष्ट मानना है कि किसी भी यूनिवर्सिटी की शोभा उसके विद्यार्थी होते हैं. इसलिए उनका फोकस विद्यार्थियों को दक्ष बनाने पर होगा, ताकि पलामू में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टक्कर दे सके. कुलपति श्री सिंह से दूरभाष पर बात की प्रभात खबर के पलामू ब्यूरो अविनाश ने.

Also Read: झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिले रोजगार, 10 लाख जॉब कार्ड बन कर तैयार

कुलपति श्री सिंह ने कहा कि उनकी पहली कोशिश होगी कि यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक स्तर को एक ऊंचाई दी जाये, ताकि पलामू के नीलांबर- पीतांबर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के यूनिवर्सिटी से शिक्षा के मामले में मुकाबला करने की स्थिति में हो. पहले कोशिश यह होगी की हम राष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा यूनिवर्सिटी में शामिल हों.

कुलपति श्री सिंह ने कहा कि यह कहने की बात नहीं है, बल्कि इसे करके दिखाना है. सभी के सामूहिक प्रयास से इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा व्यावसायिक पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया जायेगा. जिन कोर्स की पढ़ाई शुरू हो गयी है और जिनका होना बाकी है, सभी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. यूनिवर्सिटी के स्थापना के बाद जो कार्य हुए हैं, उसे गति दी जायेगी. कार्य योजना तैयार कर यूनिवर्सिटी में आमूल- चूल परिवर्तन किया जायेगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नीलांबर -पीतांबर की राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले.

Also Read: झारखंड सरकार ने टाटा मोटर्स को खोलने की अनुमति नहीं दी, तो बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को लिखा यह खत

उन्होंने कहा कि जमाने के अनुरूप चलना जरूरी है. हमें अपने विद्यार्थियों को इतना दक्ष बनाना होगा कि वह मेदिनीनगर में भी शिक्षा पाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के यूनिवर्सिटी को भी टक्कर दे पाने की स्थिति में हो. यह संभव है और इस पर फोकस करते हुए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जायेगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा.

Also Read: रांची के संत थॉमस स्कूल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5,00,000 रुपये दान

श्री सिंह की शिक्षा लखनऊ से हुई है. कुलपति का पूरा फोकस बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था पर होगा और इसमें सुधार की जो भी जरूरत होगी उसे लागू किया जायेगा. मालूम हो कि मेदिनीनगर में नीलांबर- पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 जनवरी, 2009 को हुई है. लेकिन, अभी यूनिवर्सिटी के विकास के लिए बहुत कुछ किया जाना है. लोगों की अपेक्षा नये कुलपति से काफी जुड़ी हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version