ऑनलाइन मीटिंग में दी गयी जानकारी

ऑनलाइन मीटिंग में दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar | September 10, 2020 8:04 AM

मेदिनीनगर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, शिक्षिका व विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग की गयी. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने की.

संचालन साथ-ई कार्यक्रम के जिला प्रभारी नीलेश शर्मा ने किया. बैठक में कोरोना महामारी काल के दौरान घरों में रहनेवाले बच्चियों की पढ़ाई ऑनलाइन, डीजी साथ-इ व ज़ूम एप से ऑनलाइन के माध्यम से संचालित किये जा रहे कक्षाएं को लेकर चर्चा की गयी.

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जिले के विश्रामपुर,पड़वा, पाटन, पांकी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन ने स्लाइड के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन दिया. इसमें डीजी साथ-इ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे डिजिटल कंटेंट व स्वयं द्वारा बनाया गया कंटेंट के साथ-साथ ज़ूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज की बात कही गयी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version