profilePicture

पांकी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल

सोमवार को झामुमो के जिला कार्यालय में मिलन समारोह हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 19, 2025 9:40 PM
पांकी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल

मेदिनीनगर. सोमवार को झामुमो के जिला कार्यालय में मिलन समारोह हुआ. इसमें भाजपा किसान मोरचा के पांकी मंडल अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थाम लिया. पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने उनलोगों को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. झामुमो जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि राजनीति सेवा भाव के साथ किया जाना चाहिए. झारखंड की जनता शिबू सोरेन के संघर्षों व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कामकाज को देख रही है. इसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. दूसरे दलों के लोग झामुमो का दामन थाम रहे हैं. आनेवाले समय में झामुमो का झंडा हर घर में लहरायेगा. पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज सिन्हा ने कहा कि भाजपा का कोई नीति-सिद्धांत नही रहा. भाजपा के नेता सिद्धांत विहीन राजनीति कर रहे हैं. भाजपा अपने आप को गंगोत्री समझ रही है. उन्होंने झामुमो के नीति सिद्धांत की सराहना की. कहा कि झामुमो जो कहती है वह करती है. जबकि भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है. कार्यक्रम में मनोज सिन्हा के साथ शिवपूजन सिंह, मोहम्मद हलीम अंसारी, बबलू आलम, संजय सिंह, नंदू मोची, बीरेंद्र मोची, भीम सिंह, रामू पासवान, रजनीश सहाय, वैजनाथ सिंह, संतोषी मोची, गणेश सिंह, संतोष सिंह, तेतर मोची सहित कई लोग झामुमो का दामन थामा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version