कार्यों में तेजी के साथ पारदर्शिता का ध्यान रखें : अपर समाहर्ता

कार्यों में तेजी के साथ पारदर्शिता का ध्यान रखें : अपर समाहर्ता

By Akarsh Aniket | October 19, 2025 8:52 PM

हुसैनाबाद. जिला अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने हुसैनाबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. अभिलेखों का निरीक्षण किया किया. लंबित दाखिल-खारिज, आय, जाति, आवासीय आदि प्रमाण पत्रों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कई निर्देश दिया. साथ ही पारदर्शिता के साथ लंबित मामलों की अविलंब निस्तारण की बात कही.वही कार्यालय के रजिस्टरों व अन्य राजस्व अभिलेखों का भौतिक निरीक्षण किया. कार्यरत क्षेत्रवार की स्थिति से अवगत हुये. उन्होंने आम जनता की ससमय सेवा उपलब्ध कराने के लिये सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एलआरडीसी गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार समेत अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है