जेल में बंद दिनेश गोप को इलाज के लिए देवघर एम्स भेजा जायेगा

पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव को इलाज के लिए देवघर एम्स भेजा जायेगा.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 24, 2025 9:23 PM

मेदिनीनगर. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव को इलाज के लिए देवघर एम्स भेजा जायेगा. इसके लिए परमिशन मांगा गया है. वर्तमान में दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. हाथ की बीमारी का इलाज वह दिल्ली एम्स में कराना चाहता है. लेकिन देवघर में एम्स शुरू होने के बाद दिनेश गोप को इलाज कराने के लिए परमिशन के लिए भेजा जायेगा. इस संबंध में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने बताया कि जिस समय दिनेश गोप को दिल्ली एम्स से इलाज कराने का परमिशन दिया गया था. उस समय देवघर एम्स में उस इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि जिस बीमारी का इलाज किया जाना है. उसके डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हैं. ऐसी स्थिति में दिनेश गोप को इलाज कराने के लिए नये सिरे से परमिशन मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इसके इलाज के लिए संबंधित जिला के कोर्ट व डीसी का भी परमिशन होना जरूरी है. इन सभी के परमिशन मिलने के बाद ही उसका इलाज देवघर एम्स में कराया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार 24 मई को दिनेश गोप के द्वारा दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन मिलने के लिए समय लिया था. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को सितंबर वर्ष 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हाथ में दिक्कत के बाद दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स भेजा जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है