नेपाल को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नेपाल व नार्थ रेलवे फुटबॉल क्लब दिल्ली की टीम के बीच खेला गया.
मेदिनीनगर. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नेपाल व नार्थ रेलवे फुटबॉल क्लब दिल्ली की टीम के बीच खेला गया. आठ टीमों के बीच नॉकआउट पद्धति से आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में नार्थ रेलवे फुटबॉल क्लब दिल्ली की टीम ने नेपाल फुटबॉल क्लब को दो गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. दिल्ली फुटबॉल क्लब की टीम शुरुआती दौर से ही दबाव बना कर खेल रही थी. नेपाल की टीम भी खेल का जौहर दिखाया. दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने की फिराक में रहे. लेकिन टीम के खिलाड़ियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ी. मध्यांतर के पूर्व करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दिल्ली टीम के खिलाड़ी जितेंद्र सिंह राणा ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद नेपाल की टीम हमलावर हुई. मध्यांतर के बाद खेल शुरू हुआ और छठे मिनट पर दिल्ली फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जितेंद्र सिंह राणा ने दूसरा गोल किया. इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई,लेकिन किसी भी टीम ने गोल करने में कामयाब नहीं हुआ. इस तरह दिल्ली की टीम ने नेपाल को दो गोल से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई. खेल प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली टीम के खिलाड़ी जितेंद्र सिंह राणा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष एसपी रीष्मा रमेशन ने उसे मोमेंटो देकर सम्मानित किया. रेफरी शाहिद परवेज, सहायक रेफरी अर्जुन उरांव, तबरेज आलम, सुनील टोप्पो ने मैच का संचालन किया. कमेंटेटर के रूप में रेफरी धनु नाग सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
