सतर्कता के साथ मनाये दीपावली : थाना प्रभारी

सतर्कता के साथ मनाये दीपावली : थाना प्रभारी

By Akarsh Aniket | October 19, 2025 8:51 PM

पाटन. थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस क्रम में उन्होंने सौहार्द व सतर्कता के साथ दीपावली मनाने की अपील आम लोगों से की. उन्होंने कहा की दीपावली के दिन ही प्रभु श्री राम चौदह वर्ष का वनवास काट कर वापस अयोध्या लौटे थे. मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वागत में अवध को दीप से सजाया गया था. तबसे दीपोत्सव मनाया जा रहा है. हम सबों को उनके बताये आदर्श पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नशे का सेवन ना करें. साथ ही भारत में निर्मित स्वदेशी समान का ही प्रयोग करें. पटाखें जलाते समय खुद को व बच्चे को सुरक्षित रखें. आतिशबाजी के समय आस-पास झुग्गी झोपड़ी, खपरैल मकान ना हो, पटाखे की चिंगारी से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बचाव जरूरी है. जुआ व सट्टेबाजी जैसे खेलों से परहेज करें. संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना थाना को दें, ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके. किसी भी आपातकालीन स्थिति में टॉल फ्री नंबर,112 पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं. पलामू पुलिस आपकी सहायता प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है