चाकू से वार करने के मारने के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज

चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में ननकलिया कुंवर पर जानलेवा हमला हुआ,

By VIKASH NATH | August 28, 2025 6:15 PM

चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में ननकलिया कुंवर पर जानलेवा हमला हुआ, जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया कि बुधवार सुबह वह छपरदागा जा रही थीं, तभी उपेंद्र चौधरी ने चाकू से गर्दन, पेट, आंख और हाथ पर वार किया. शोर सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर उनकी जान बचायी. घायल अवस्था में उन्हें एमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घर लौटने पर ननकलिया ने देखा कि उनकी बेटी बबीता कुमारी पर आशा देवी, मनोरमा देवी और सोनवा देवी लाठी-डंडे से हमला कर रहे थे. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर बेटी की जान बचायी. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर उपेंद्र चौधरी, आशा देवी, मनोरमा देवी और सोनवा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है. दुर्गापूजा मनाने का निर्णय, कमेटी गठित पाटन. प्रखंड के नावाखास स्थित शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जगदीश पांडेय ने की. संचालन सुभाष प्रसाद ने किया. पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. नव गठित कमेटी में जगदीश पांडेय को अध्यक्ष, नागेंद्र प्रसाद को उपाध्यक्ष, सुभाष प्रसाद को सचिव, अखिलेश यादव व गुड्डू सिंह को उप सचिव, श्रीधन प्रसाद व नेपाल प्रसाद को कोषाध्यक्ष, संदीप बक्सराय को उप कोषाध्यक्ष, प्रगस्त तिवारी व चंद्रदेव सिंह को संरक्षक, मनोज प्रसाद व बद्री प्रसाद को महा सचिव बनाया गया है. जबकि अखिलेश भुइयां, उपेंद्र चौहान व कृष्णा सिंह को प्रसाद प्रभारी, नेपाल प्रसाद व बागेंद्र प्रसाद भंडारा प्रभारी, रामदेव विश्वकर्मा, परमेश्वर रजक व पवन कुमार रावत को सफाई प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है