आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 8:37 PM

मेदिनीनगर. शुक्रवार को सदर बीडीओ जागो महतो ने प्रखंड जोड़ व चियांकी पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान बीडीओ ने पीएम आवास, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने चियांकी पंचायत में मुखिया बिंको उरांव के साथ भ्रमण कर आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया. बीडीओ जागो महतो ने आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों से मिले. उन्होंने कहा कि राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पैसा भी रिकवरी किया जायेगा. उन्होंने छठ पूजा के बाद आवास निर्माण का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है