शिवाजी मैदान में लगा पटाखा स्टॉल, लोगों ने की खरीदारी
शिवाजी मैदान में लगा पटाखा स्टॉल, लोगों ने की खरीदारी
मेदिनीनगर. दिवाली पर्व को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर शहर के शिवाजी मैदान में पटाखा बिक्री का स्टॉल लगाया गया है. इस वर्ष पटाखा की बिक्री के लिए 35 स्टॉल लगाये गये हैं. जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद रविवार से बम पटाखा की बिक्री शुरू हुई. सुबह 10 बजे से ही लोग शिवाजी मैदान में लगे पटाखा बिक्री स्टॉल पर पहुंचने लगे थे. देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ स्टॉल पर लगी रही. दुकानदार मोहम्मद नेयाज अहमद और राजा ने बताया कि एक दिन परमिशन के इंतजार में गुजर गया. आज से पटाखा की बिक्री शुरू हुआ है. प्रशासन ने सोमवार तक ही बिक्री स्टॉल लगाने की अनुमति दी है. मोहम्मद नईम व अन्य दुकानदारों ने बताया कि दोपहर बाद से बाजार में सुधार हुआ है, सोमवार को व्यवसाय बेहतर होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
