ग…ओके…या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता…

ग…अोके…या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता… नवरात्र के प्रथम दिन से भक्ति में डूबा गढ़वाकलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अाराधना शुरू हुई सभी पूजा पंडालों से निकाली गयी जलयात्रा13जीडब्लूपीएच12-जय भवानी संघ के पंडाल में पूजा करते श्रद्धालु13जीडब्लूपीएच11-चिनिया रोड पंडाल से निकाली गयी जलयात्राप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिले में मंगलवार को सभी दुर्गा पूजा पंडालों में कलश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 6:08 PM

ग…अोके…या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता… नवरात्र के प्रथम दिन से भक्ति में डूबा गढ़वाकलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अाराधना शुरू हुई सभी पूजा पंडालों से निकाली गयी जलयात्रा13जीडब्लूपीएच12-जय भवानी संघ के पंडाल में पूजा करते श्रद्धालु13जीडब्लूपीएच11-चिनिया रोड पंडाल से निकाली गयी जलयात्राप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिले में मंगलवार को सभी दुर्गा पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अाराधना शुरू हो गयी. नौ दिन तक चलनेवाले शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में काफी उत्साह का माहौल था. श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा की तैयारी कर रखी थी. सभी पूजा पंडालों से ध्वनिविस्तारक यंत्र से गूंजते वैदिक मंत्रों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश स्थापना के पूर्व सभी पूजा स्थलों से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र को लेकर आध्यात्मिक वातावरण है. इस अवसर पर कहीं पंडालों में बाहर से आये विद्वानों का प्रवचन शुरू हो रहा है, तो कहीं रामचरितमानस का नवाह्नपरायण पाठ चल रहा है. गायत्री मंत्र का अनुष्ठान किया गायत्री परिवार से जुड़े लोग नौ दिन तक गायत्री मंत्र जपने का अनुष्ठान कर रहे हैं. सोमवार की शाम सोनपुरवा स्थित तपोभूमि निमियास्थान में गायत्री परिजनों ने नवरात्र के दौरान 24-24 हजार गायत्री मंत्र जपने का संकल्प लिया. इस मौके पर संतन मिश्र ने कहा कि शारदीय नवरात्र के दौरान गायत्री मंत्र के जाप से श्रद्धालुओं को काफी लाभ होता है. उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दौरान नौ दिन तक मां गायत्री के नौ रूपों की पूजा की जाती है.मंडप प्रवेश व कलश स्थापना हुईशहर के चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के पूजा पंडाल से मंगलवार को नवरात्र के प्र्रथम दिन जलयात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने दानरो नदी से वरुण देव की पूजा कर कलश में जल लिया और पंडाल में लौटने पर मंडप प्रवेश व कलश स्थापना की. इस मौके पर पुरोहित रविकांत द्विवेदी व बजरंगी शुक्ला ने कलश कलश स्थापना करायी. इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पूरन तिवारी, राजेश चौबे, विकास तिवारी, बबलू दूबे, धीरज दूबे, राजन दूबे, अनुज सिंह आदि काफी संख्या में लोग शामिल थे. अध्यक्ष पूरन तिवारी ने बताया कि शाम 7.30 बजे से पूजा पंडाल परिसर में वाराणसी से आये विश्वकांता आचार्य का संगीतमय रामकथा होगा.

Next Article

Exit mobile version