पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
प्रतिनिधि, फरक्का. फरक्का थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह फीडर कैनाल के किनारे एक पीपल के पेड़ से 23 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने फरक्का थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. फरक्का आईसी नीलोत्पल मिश्र के अनुसार मृतक की पहचान निशिंद्रा कॉलोनी निवासी हरि हलदार के रूप में हुई है. पुलिस ने यूडी कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. परिजनों ने बताया कि हरि गुरुवार शाम मछली पकड़ने निकला था और वापस नहीं लौटा. सुबह नदी किनारे उसका शव मिला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
