विश्वकर्मा पूजा: कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनें युवा: डीसी
आईटीआई सोनाजोड़ी, पाकुड़ में विश्वकर्मा पूजा और दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट प्रयास के तहत हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार और आरजेडी जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रशिक्षण गंभीरता से लेने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और आईटीआई जैसे संस्थान तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आईटीआई सोनाजोड़ी में विश्वकर्मा पूजा सह दीक्षांत समारोह नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रोजेक्ट प्रयास के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोनाजोड़ी, पाकुड़ में विश्वकर्मा पूजा और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार और आरजेडी के जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दीं और प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्रों का वितरण लगातार जारी है और झारखंड सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटने का आग्रह किया. तकनीकी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कौशल विकास का है और आईटीआई जैसे संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
