नाबालिग को भाग ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

महेशपुर. थाना प्रभारी रवि शर्मा ने एसआइ दीपक कुमार के साथ मिलकर गुरुवार को भिलाई बरमसिया गांव के नामजद आरोपी आसमान मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 21, 2025 6:37 PM

महेशपुर. थाना प्रभारी रवि शर्मा ने एसआइ दीपक कुमार के साथ मिलकर गुरुवार को भिलाई बरमसिया गांव के नामजद आरोपी आसमान मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंडालमारा भिलाई बरमसिया गांव निवासी आसमान मरांडी के खिलाफ 20 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था. मामले में थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज था. महेशपुर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. उसकी स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है