योग शिक्षकों ने की चार माह से बकाया मानदेय भुगतान की मांग
पाकुड़ नगर. जिले के योग शिक्षकों ने शिक्षा एवं कल्याण समिति, बरहरवा साहिबगंज के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
शिक्षा एवं कल्याण समिति, बरहरवा साहिबगंज के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के योग शिक्षकों ने शिक्षा एवं कल्याण समिति, बरहरवा साहिबगंज के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. योग शिक्षकों ने बताया कि समिति के माध्यम से आयुष मंत्रालय के निर्देश पर 2023 से दिसंबर 2024 तक योग सत्र का संचालन कराया गया था. इसके लिए प्रति सत्र 250 रुपये की दर से भुगतान तय था. शिक्षकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने और नियमित योगाभ्यास कराने का कार्य तो पूरी निष्ठा से किया गया, लेकिन हर माह भुगतान में कटौती की गयी. सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक काम लिया गया, किंतु बाद में यह कहते हुए भुगतान रोका गया कि सरकार का समझौता केवल दिसंबर 2024 तक था. योग शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि इसके बावजूद उन्होंने आपत्ति नहीं की, लेकिन अब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चार माह का बकाया नहीं मिल सका है. योग शिक्षकों का आरोप है कि समिति को आयुष विभाग की ओर से पूरी राशि मिल चुकी है, फिर भी शिक्षकों में भुगतान नहीं किया गया. योग शिक्षकों ने बताया कि जब वे समिति से संपर्क करते हैं तो टालमटोल किया जाता है, यहां तक कि उनके कॉल भी ब्लैकलिस्ट कर दिए जाते हैं. इससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. योग शिक्षक विशाल कुमार चौरसिया, मेराज हुसैन, जय प्रकाश साह, राजा साह, मंटू रजक, माधवी दास, स्वीटी कुमारी, मैयारोक शेख, सौरव कुमार, तुषार कुमार, अमिषा कुमारी, खुशबू रजक, मनोज कुमार, नीरज कुमार, साहिना परवीन आदि योग शिक्षकों ने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर लंबित भुगतान शीघ्र दिलवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
