आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाने की विधि की दी गयी जानकारी
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन
By ABDHESH SINGH |
September 12, 2025 9:59 PM
साहिबगंज
...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला (ToT) का आयोजन किया गया. इसमें अनुमंडल अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक समेत जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला में 16 सितंबर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोरों को कृमि नियंत्रण की दवा अल्बेंडाजॉल निःशुल्क दी जायेगी. दवा स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी. गैर-पंजीकृत व स्कूल न जानेवाले बच्चों को भी निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र से दवा दी जायेगी. 1–2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पानी में घोलकर, 2–3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पानी में चूरा कर तथा 3–19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबा कर खिलायी जायेगी. दवा बच्चों को केवल शिक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही दी जायेगी. निर्देशानुसार बीमार बच्चों या दवा सेवन कर रहे बच्चों को अल्बेंडाजॉल नहीं दिया जायेगा. दवा भोजन के साथ ही खिलायी जायेगी. किसी प्रतिकूल लक्षण की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन ने सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि इन दिशा-निर्देशों का पालन कर कार्यक्रम को सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है