कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जेएलकेएम का थामा दामन
पाकुड़. वीर कुंवर सिंह भवन में सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक हुई.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. वीर कुंवर सिंह भवन में सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक हुई. बैठक में पार्टी के नये जिलाध्यक्ष मार्क बास्की का स्वागत किया गया. इस अवसर पर अन्य पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की. इसमें मो आसराफुल शेख, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मौलाना अब्दुल करीम, मो इकबाल, मनीष कुमार चौबे आदि शामिल हैं. जिलाध्यक्ष श्री बास्की ने कहा कि पाकुड़ जिले में आवाज और मुद्दों को तथ्यात्मक रूप से उठाने वाले सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इस दिशा में बुद्धिजीवियों, युवाओं और माताओं-बहनों का ध्यान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष सह विधायक जयराम कुमार महतो ने आकर्षित किया है. मो आसराफुल शेख ने कहा कि पाकुड़ जिला बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवा और बिजली व्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अब जिले में एक सशक्त विकल्प सामने है. जयराम कुमार महतो के नेतृत्व में अकादमिक और औद्योगिक विकास की चुनौतियों को राज्य और केंद्र सरकार के सामने प्रभावी ढंग से रखा जायेगा. मौके पर जहांगीर अंसारी, मो नसीम अंसारी, शिव कुमार मुर्मू, सामएल मालतो, नंद किशोर पंडित, राजू राय, प्रेम प्रकाश सोरेन, इलियास किस्कू, मो तूफान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
